Gk about Rajasthan, राजस्थान से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Share this
  • राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई ?
    A) 15 अगस्त 1947
    B) 30 मार्च 1948
    C) 30 मार्च 1949
    D) 23 मार्च 1950
    ANSWER= (C) 30 मार्च 1949

राजस्थान राज्य की स्थापना के समय राजस्थान राज्य में कुल कितने जिले थे ?
A) 26
B) 27
C) 30
D) 33
ANSWER= (A) 26

राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं ?
A) 31
B) 32
C) 33
D) 36
ANSWER= (C) 33

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जौधपुर
D) बाड़मेर
ANSWER= (B) जैसलमेर ( 38401 वर्ग किलोमीटर )

राजस्थान राज्य में कुल कितने संभाग हैं ?
A) 5
B) 7
C) 8
D) 10
ANSWER= (B) 7

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
A) जैसलमेर
B) सिरोही
C) धौलपुर
D) जोधपुर
ANSWER= (C) धौलपुर ( 3034 वर्ग किलोमीटर )

राजस्थान राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
A) जैसलमेर
B) जयपुर
C) धौलपुर
D) सिरोही
ANSWER= (B) जयपुर ( 595 व्यक्ति/वर्ग किमी. )

राजस्थान राज्य का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
A) सिरोही
B) बाड़मेर
C) जौधपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (D) जैसलमेर ( 17 व्यक्ति/वर्ग किमी. )

राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है ?
A) कोयल
B) मोर
C) गोडावण
D) तोता
ANSWER= (C) गोडावण

राजस्थान का राजकीय पशु क्या है ?
A) बाघ
B) हाथी
C) एक सिंग वाला गैंडा
D) चिंकारा
ANSWER= (D) चिंकारा

राजस्थान राज्य का राजकीय पुष्प क्या है ?
A) कमल
B) रोहिड़ा
C) गुलाब
D) पलाश
ANSWER= (B) रोहिड़ा

राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या है ?
A) खेजड़ी
B) पलाश
C) पीपल
D) साल
ANSWER= (A) खेजड़ी

राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है ?
A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 67.11%
ANSWER= (C) 66.11%

राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर कितनी है ?
A) 75.12%
B) 78.19%
C) 79.19%
D) 80.19%
ANSWER= (C) 79.19%

राजस्थान की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
A) 52.12%
B) 53.4%
C) 54.12%
D) 55.4%
ANSWER= (A) 52.12%

राजस्थान राज्य का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जालौर
D) कोटा
ANSWER= (D) कोटा ( 77.48% )

राजस्थाान राज्य सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
A) कोटा
B) जालौर
C) धौलपुर
D) बाड़मेर
ANSWER= (B) जालौर ( 55.58% )

राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?
A) 928
B) 945
C) 969
D) 994
ANSWER= (A) 928

राजस्थान राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
A) राजसमंद
B) प्रतापगढ़
C) डूंगरपुर
D) जोधपुर
ANSWER= (C) डूंगरपुर ( 994 )

राजस्थान राज्य का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
A) डूंगरपुर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) धौलपुर
ANSWER= (D) धौलपुर ( 846 )

राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 1 नवम्बर
B) 30 मार्च
C) 26 जनवरी
D) 30 नवम्बर
ANSWER= (B) 30 मार्च

राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है ?
A) उदयपुर
B) जयपुर
C) जौधपुर
D) चित्तौड़गढ़
ANSWER= (B) जयपुर

राजस्थान राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A) 25
B) 30
C) 35
D) 38
ANSWER= (A) 25

राजस्थान के राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A) 9
B) 10
C) 12
D) 15
ANSWER= (B) 10

राजस्थान के वर्तमान उपराज्यपाल कौन है ?
A) कमला बेनीवाल
B) बनवारीलाल पुरोहित
C) सचिन पायलट
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (C) सचिन पायलट

राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
A) कमला बेनीवाल
B) वसुंधरा राजे
C) तमिलिसाई सौंदराराजन
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (A) कमला बेनीवाल

राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
A) हीरालाल शास्त्री
B) सी.एस. वेंकटाचारी
C) जय नारायण व्यास
D) अशोक गहलोत
ANSWER= (A) हीरालाल शास्त्री

राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A) सवाई मानसिंह
B) सरदार‌ गुरमुख निहाल
C) डॉ संपूर्णानन्द
D) सरदार हुकुम सिंह
ANSWER= (B) सरदार‌ गुरमुख निहाल

राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?
A) वसुंधरा राजे
B) हरिदेव जोशी
C) अशोक गहलोत
D) कालराज मिश्र
ANSWER= (C) अशोक गहलोत

राजस्थान राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
A) राम नाइक
B) कल्याण सिंह
C) कालराज मिश्र
D) बिस्वभुसन हरिचंदन
ANSWER= (C) कालराज मिश्र

राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
A) कमला बेनीवाल
B) वसुंधरा राजे
C) ममता भूपेश
D) तमिलिसाई सौंदराराजन
ANSWER= (C) वसुंधरा राजे

राजस्थान राज्य के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?
A) रघु शर्मा
B) गोविंद सिंह डोटासरा
C) हरीश चौधरी
D) प्रताप सिंह खाचरियावास
ANSWER= (B) गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान राज्य के वर्तमान कृषि मंत्री कौन है ?
A) प्रमोद भाया
B) हरीश चौधरी
C) लालचंद कटारिया
D) रघु शर्मा
ANSWER= (C) लालचंद कटारिया

राजस्थान में राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम कब दिया गया ?
A) 1955 ई.
B) 1956 ई.
C) 1957 ई.
D) 1958 ई.
ANSWER= (B) 1956 ई.

बृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
A) हीरालाल शास्त्री
B) अशोक गहलोत
C) सी.एस. वटाचारी
D) जय नारायण व्यास
ANSWER= (A) हीरालाल शास्त्री

राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया था ?
A) 15 अगस्त 1947
B) 8 मार्च 1950
C) 1 नवंबर 1956
D) 23 मार्च 1957
ANSWER= (C) 1 नवंबर 1956

राजस्थाान में राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू हुई थी ?
A) 1947
B) 1948
C) 1950
D) 1952
ANSWER= (C) 1948

कितने राजवाड़ा एवं क्षेत्रीय राज्यों के एकीकरण राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी ?
A) 16
B) 19
C) 22
D) 25
ANSWER= (B) 19

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में किस वर्ष की गई थी ?
A) 1919
B) 1921
C) 1922
D) 1936
ANSWER= (A) 1919

राजस्थान राज्य का आकार किस प्रकार है ?
A) त्रिभुजाकार
B) गोलाकार
C) विषम कोणीय
D) चतुर्भुजाकार
ANSWER= (C) विषम कोणीय

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का भारत में कौनसा स्थान है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
ANSWER= (A) पहला

राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 11%
C) 12%
D) 16%
ANSWER= (B) 11%

राजस्थान का सुरेमपुर नगर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A) सुकड़ी नदी
B) चंबल नदी
C) जंवाई
D) बाड़ी
ANSWER= (C) जंवाई नदी

राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A) लूनी नदी
B) सुकड़ी नदी
C) सतलज नदी
D) घग्घर नदी
ANSWER= (D) घग्घर नदी

राजस्थान के किस जिले में वनरोपण शोध केंद्र स्थित है ?
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) उदयपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (A) जोधपुर

राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां हुआ था ?
A) अजमेर
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (C) जोधपुर

राजस्थान में कहां परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है ?
A) पलाना
B) रावतभाटा
C) बरसिंहसर
D) जहाजपुर
ANSWER= (B) रावतभाटा

राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग कौन सा है ?
A) सूती वस्त्र उद्योग
B) सीमेंट उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) वनस्पति घी उद्योग
ANSWER= (A) सूती वस्त्र उद्योग

किस जिले में राजस्थान राज्य का सबसे प्रसिद्ध स्थल फलौदी स्थित है ?
A) बीकानेर
B) हनुमानगढ़
C) जोधपुर
D) अजमेर
ANSWER= (C) जोधपुर

राजस्थाान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना किस वर्ष की ग‌‌ई थी ?
A) 1957
B) 1963
C) 1973
D) 1984
ANSWER= (D) 1973

Share this

Related Posts

GK questions in Hindi: General Knowledge questions and answers in Hindi

Q.1.उदय शंकर किससे सम्बंधित है? (A) नृत्य (B) गाना (C) संगीत (D) तलवार बाजी Q.2.कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ? (A)हड़प्पा (B) सिंध (C) लाहौर (D) बनास Q.3.भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है? (A)कमल (B) गुलाब (C) चमेली (D) गेंदा Q.4.‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी? (A)न्यूटन (B) डौलफिंन (C) लार्ड कर्नल (D) लार्ड क्रेंज Q.5.भारतीय मानक समय आधारित है। (A)82° 30′ पूर्व देशान्तर पर (B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर (C)…

Best Gk questons With Answer

प्रश्न 1. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? उत्तर – 12 जनवरी प्रश्न 2. भारत सरकार ने ‘कोविशील्ड‘ कोरोना वैक्सीन डोज़ के लिए किसके…

Top 40 GK Questions

1. भारतीय संसद के कितने सदन हैं? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार उत्तर: दो 2. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना…

राजस्थान के वर्तमान से संबंधित सामान्य ज्ञान ( Rajasthan GK in Hindi )

राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री :- अशोक गहलोत
राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल :- कालराज मिश्र

सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्न

Q 1.भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी।

शिक्षा मनोविज्ञान संबंधित प्रश्न Psychology Question And Answers. Reet Exam prepataion, Reet Psychology Questions.

इस भाग में शिक्षा मनोविज्ञान संबंधित 45 प्रश्न और उत्तर को प्रकशित किया गया है. शिक्षा मनोविज्ञान संबंधित यह सभी शिक्षक सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा…

Leave a Reply

Your email address will not be published.