Share this
- राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई ?
A) 15 अगस्त 1947
B) 30 मार्च 1948
C) 30 मार्च 1949
D) 23 मार्च 1950
ANSWER= (C) 30 मार्च 1949
राजस्थान राज्य की स्थापना के समय राजस्थान राज्य में कुल कितने जिले थे ?
A) 26
B) 27
C) 30
D) 33
ANSWER= (A) 26
राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं ?
A) 31
B) 32
C) 33
D) 36
ANSWER= (C) 33
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जौधपुर
D) बाड़मेर
ANSWER= (B) जैसलमेर ( 38401 वर्ग किलोमीटर )
राजस्थान राज्य में कुल कितने संभाग हैं ?
A) 5
B) 7
C) 8
D) 10
ANSWER= (B) 7
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
A) जैसलमेर
B) सिरोही
C) धौलपुर
D) जोधपुर
ANSWER= (C) धौलपुर ( 3034 वर्ग किलोमीटर )
राजस्थान राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
A) जैसलमेर
B) जयपुर
C) धौलपुर
D) सिरोही
ANSWER= (B) जयपुर ( 595 व्यक्ति/वर्ग किमी. )
राजस्थान राज्य का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
A) सिरोही
B) बाड़मेर
C) जौधपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (D) जैसलमेर ( 17 व्यक्ति/वर्ग किमी. )
राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है ?
A) कोयल
B) मोर
C) गोडावण
D) तोता
ANSWER= (C) गोडावण
राजस्थान का राजकीय पशु क्या है ?
A) बाघ
B) हाथी
C) एक सिंग वाला गैंडा
D) चिंकारा
ANSWER= (D) चिंकारा
राजस्थान राज्य का राजकीय पुष्प क्या है ?
A) कमल
B) रोहिड़ा
C) गुलाब
D) पलाश
ANSWER= (B) रोहिड़ा
राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या है ?
A) खेजड़ी
B) पलाश
C) पीपल
D) साल
ANSWER= (A) खेजड़ी
राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है ?
A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 67.11%
ANSWER= (C) 66.11%
राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर कितनी है ?
A) 75.12%
B) 78.19%
C) 79.19%
D) 80.19%
ANSWER= (C) 79.19%
राजस्थान की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
A) 52.12%
B) 53.4%
C) 54.12%
D) 55.4%
ANSWER= (A) 52.12%
राजस्थान राज्य का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जालौर
D) कोटा
ANSWER= (D) कोटा ( 77.48% )
राजस्थाान राज्य सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
A) कोटा
B) जालौर
C) धौलपुर
D) बाड़मेर
ANSWER= (B) जालौर ( 55.58% )
राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?
A) 928
B) 945
C) 969
D) 994
ANSWER= (A) 928
राजस्थान राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
A) राजसमंद
B) प्रतापगढ़
C) डूंगरपुर
D) जोधपुर
ANSWER= (C) डूंगरपुर ( 994 )
राजस्थान राज्य का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
A) डूंगरपुर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) धौलपुर
ANSWER= (D) धौलपुर ( 846 )
राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 1 नवम्बर
B) 30 मार्च
C) 26 जनवरी
D) 30 नवम्बर
ANSWER= (B) 30 मार्च
राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है ?
A) उदयपुर
B) जयपुर
C) जौधपुर
D) चित्तौड़गढ़
ANSWER= (B) जयपुर
राजस्थान राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A) 25
B) 30
C) 35
D) 38
ANSWER= (A) 25
राजस्थान के राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A) 9
B) 10
C) 12
D) 15
ANSWER= (B) 10
राजस्थान के वर्तमान उपराज्यपाल कौन है ?
A) कमला बेनीवाल
B) बनवारीलाल पुरोहित
C) सचिन पायलट
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (C) सचिन पायलट
राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
A) कमला बेनीवाल
B) वसुंधरा राजे
C) तमिलिसाई सौंदराराजन
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (A) कमला बेनीवाल
राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
A) हीरालाल शास्त्री
B) सी.एस. वेंकटाचारी
C) जय नारायण व्यास
D) अशोक गहलोत
ANSWER= (A) हीरालाल शास्त्री
राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A) सवाई मानसिंह
B) सरदार गुरमुख निहाल
C) डॉ संपूर्णानन्द
D) सरदार हुकुम सिंह
ANSWER= (B) सरदार गुरमुख निहाल
राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?
A) वसुंधरा राजे
B) हरिदेव जोशी
C) अशोक गहलोत
D) कालराज मिश्र
ANSWER= (C) अशोक गहलोत
राजस्थान राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
A) राम नाइक
B) कल्याण सिंह
C) कालराज मिश्र
D) बिस्वभुसन हरिचंदन
ANSWER= (C) कालराज मिश्र
राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
A) कमला बेनीवाल
B) वसुंधरा राजे
C) ममता भूपेश
D) तमिलिसाई सौंदराराजन
ANSWER= (C) वसुंधरा राजे
राजस्थान राज्य के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?
A) रघु शर्मा
B) गोविंद सिंह डोटासरा
C) हरीश चौधरी
D) प्रताप सिंह खाचरियावास
ANSWER= (B) गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान राज्य के वर्तमान कृषि मंत्री कौन है ?
A) प्रमोद भाया
B) हरीश चौधरी
C) लालचंद कटारिया
D) रघु शर्मा
ANSWER= (C) लालचंद कटारिया
राजस्थान में राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम कब दिया गया ?
A) 1955 ई.
B) 1956 ई.
C) 1957 ई.
D) 1958 ई.
ANSWER= (B) 1956 ई.
बृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
A) हीरालाल शास्त्री
B) अशोक गहलोत
C) सी.एस. वटाचारी
D) जय नारायण व्यास
ANSWER= (A) हीरालाल शास्त्री
राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया था ?
A) 15 अगस्त 1947
B) 8 मार्च 1950
C) 1 नवंबर 1956
D) 23 मार्च 1957
ANSWER= (C) 1 नवंबर 1956
राजस्थाान में राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू हुई थी ?
A) 1947
B) 1948
C) 1950
D) 1952
ANSWER= (C) 1948
कितने राजवाड़ा एवं क्षेत्रीय राज्यों के एकीकरण राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी ?
A) 16
B) 19
C) 22
D) 25
ANSWER= (B) 19
राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में किस वर्ष की गई थी ?
A) 1919
B) 1921
C) 1922
D) 1936
ANSWER= (A) 1919
राजस्थान राज्य का आकार किस प्रकार है ?
A) त्रिभुजाकार
B) गोलाकार
C) विषम कोणीय
D) चतुर्भुजाकार
ANSWER= (C) विषम कोणीय
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का भारत में कौनसा स्थान है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
ANSWER= (A) पहला
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 11%
C) 12%
D) 16%
ANSWER= (B) 11%
राजस्थान का सुरेमपुर नगर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A) सुकड़ी नदी
B) चंबल नदी
C) जंवाई
D) बाड़ी
ANSWER= (C) जंवाई नदी
राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A) लूनी नदी
B) सुकड़ी नदी
C) सतलज नदी
D) घग्घर नदी
ANSWER= (D) घग्घर नदी
राजस्थान के किस जिले में वनरोपण शोध केंद्र स्थित है ?
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) उदयपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (A) जोधपुर
राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां हुआ था ?
A) अजमेर
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) जैसलमेर
ANSWER= (C) जोधपुर
राजस्थान में कहां परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है ?
A) पलाना
B) रावतभाटा
C) बरसिंहसर
D) जहाजपुर
ANSWER= (B) रावतभाटा
राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग कौन सा है ?
A) सूती वस्त्र उद्योग
B) सीमेंट उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) वनस्पति घी उद्योग
ANSWER= (A) सूती वस्त्र उद्योग
किस जिले में राजस्थान राज्य का सबसे प्रसिद्ध स्थल फलौदी स्थित है ?
A) बीकानेर
B) हनुमानगढ़
C) जोधपुर
D) अजमेर
ANSWER= (C) जोधपुर
राजस्थाान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
A) 1957
B) 1963
C) 1973
D) 1984
ANSWER= (D) 1973